Omkareshwar Jyotirlinga Temple

ओम्कारेश्वर को भगवन शिव का घर मन जाता है, यहाँ  पर भगवन शिव स्वयं विराजमान रहते है।  यहाँ 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है ,यहाँ चौथा शिवलिंग है

ओंकारेश्वर मंदिर इंदौर के मध्य प्रदेश राज्य पास स्थित है।  ओंकारेश्वर नाम “ओम” शब्द से आया है। ओंकारेश्वर  नर्मदा नदी के पावन तट पर बना है यहाँ एक 5 मंजिला इमारत है जहा पर आपको हर मंजिल पर अलग अलग चीज देखने के मिलेगी।

प्रमुख दर्शन स्थल(Most important place  for visit in Omkareshwar)

1) ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग :  यहाँ पर आपको दर्शन करना ही है ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग यदि आप पेदल  नहीं  जाना कहते है तो आपको नाव भी मिल जाएगी जो आपको ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर तक छोड़ देगी किराया एक जाने का ३० रुपए होता है यदि आप 4 से 5 जाने है तो आप बात करेंगे तो आप को 100 रुपए में भी छोड़ देंगे

2) ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग:  यदि आप ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आये है तो ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन जरूर करे इसके बिना दर्शन अधूरा है

3) ओंकारेश्वर गोमुख घाट: यहाँ पर आप स्नान कर सकते है

4) महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग:  यहाँ दूसरे माले पर है यहाँ जाने के लिए साइड से सीढ़ी बानी होइ है

5) सिद्धिनाथ ज्योतिर्लिंग:  यहाँ तीसरे माले पर है,यहाँ जाने के लिए  आपको पास से सीढ़ी मिल जाएगी

6) गुप्तेश्वर ज्योतिर्लिंग:  यहाँ चौथे माले पर है, यहाँ  पर आप साइड से  बानी सीढ़ी से जा सकते है

7) धजेश्वर ज्योतिर्लिंग:  यहाँ पाचवे  माले पर है ,यहाँ जाने के लिए आपको पास में ही जो सीढ़ी बानी है उसका उपयोग करना होगा

Omkareshwar Jyotirlinga Temple

आप कहा रुक सकते है(Where you can stay)

1) आप प्राइवेट होटल में रुक सकते है : प्राइवेट होटल वाले 600 से 700 रुपए चार्ज करते है कुछ होटल वाले 1000 रुपए तक चार्ज करते है

2) गजानन  स्वामी का गेस्ट हॉउस : यहाँ पर बहुत अच्छी सुवधा होती है नॉन  ऐसी के ५०० रुपए और ऐसी के रूम का 800 रुपए है , यहाँ पर ट्रस्ट के तरफ से भोजन 35 रुपए थाली होता है जो बहुत ही कॉलिटी वाला होता है।

3) धर्मशाला : यहाँ पर आपको बहुत सारी धर्मशाला देखने को मिल जाएँगी ,मंदिर के आसपास और गजानन  स्वामी के आसपास भी आपको कुछ धर्मशाला देखने के मिल जाएगी।  धर्मशाला का एक दिन का रूम किराया 350-400 रुपए है

खाने के लिए (For food)

1) यदि आप चाहे तो ओंकारेश्वर प्रसादालय में भी भर पेट 20 रुपए का टोकन काटकर खाना खा सकते है। यहाँ ट्रस्ट की तरफ से है इसलिए खाना की कीमत काम है

2) आप खाना प्राइवेट रेस्टोरेंट और ढाबे में भी खा सकते है

ओम्कारेश्वर जाने का रास्ता :

यदि आप इंदौर से ओम्कारेश्वर जाना चाहते हे तो आपको खंडवा रोड से जाना होगा खंडवा रोड के बाद आपको सिमरोल गांव मिलेगा आपको  कही पर टर्न नहीं लेना है आपको उसी रुट पर चलना होगा आपको सिमलोर पर सिंगल रोड मिलेगा

ओम्कारेश्वर जाने के लिए आपको इंदौर से कहा बस मिलेगी : आपको बस नवलखा बस स्टैंड से मिलेगी। बस आपको हर घंटेमें मिल जाएगी सुबह आपको 5 बजे से रात को ११ बजे तक बस मिल जाएगी

इंदौर से ओम्कारेश्वर की दुरी 80 कम है और आपको 2:30 से 3 घंटे लगते है बस से जाने में , बस का टिकट 140 RS है

यदि आप कार या टैक्सी से जायेंगे तो आपको कम से काम 3000 से 3500 रस देना होंगे , आप कार  और टैक्सी फ़ोन पर या लोकल डीलर से बात करके बुक करा सकते है

क्या मान्यता है

देखा जाता है के भवन शिव पार्वती माता के साथ यहाँ पर चौसर खेलते है, जब संधिआ काल में चौसर को रखकर ताला लगया दिया जाता है तो यही वैसा नहीं रहता जैसा रखा गया है ,भगवन शिव पार्वती माता के साथ यहाँ पर विराजमान रहते है

Entry Fee Free
Opening Time 5 AM
Closing Time 9:30 PM
Best Time to Visit October to March
Festivals Shravan, Mahashivratri

ओम्कारेश्वर समय दर्शन और आरती के लिए(The timings of the Omkareshwar temple for Darshan and Aarti are as follows:)

Timings From To
Morning Darshan 5:00 AM 3:50 PM
Evening Darshan 4:15 PM 9:30 PM
Mangal Aarti 5:00 AM 5:30 AM
Jalabhishek 5:30 AM 12:25 PM
Evening Aarti 8:20 PM 9:05 PM

Add Comment