Gwalior

ग्वालियर का इतिहास :

ग्वालियर भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त का एक प्रमुख शहर है, यदि हम भौगोलिक दृष्टिकोण से देखे तो ग्वालियर म.प्र. राज्य के उत्तर में स्थित है। यह शहर पर्यटन स्थल के रूप में बहुत ही प्रशिद्ध हैँ। ग्वालियर गुर्जर प्रतिहार, तोमर तथा कछवाहा राजवंशो की राजधानी रहा है। इस शहर में हमें इनके द्वारा छोड़े गये प्राचीन चिन्ह स्मारकों, किलों, महलों के रूप में मिले है ।

 

पर्यटन स्थल :

पर्यटन की रूप में ग्वालियर का किला बहुत ही प्रशिद्ध है, यहाँ किला 8वीं शताब्दी में राजा मान सिंग तोमर ने बनवाया था इतिहास में बहुत से राजाओं महाराजाओ ने इस किले पर अलग-अलग समय पर अपना सेशन चलाया है, ग्वालियर किला ऐतिहासिक संग्रहालय के रूप में बहुत ही प्रशिद्ध है

 

ग्वालियर में कही पर्यटक स्थल है जैसे की

1) ग्वालियर फोर्ट : ग्वालियर का किला भारत में सबसे अच्छे किलों में अपना स्थान रखता है यहाँ पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। यहाँ अपनी महान वास्तुकला और समृद्ध अतीत के लिए जाना जाता है
2) चतर्भुज मंदिर
3) मान सिंह पैलेस
4) गुजारी महल
5) सूर्य मंदिर
6) सास बहु टेम्पल
7) जय विलास पैलेस
8) तेली का मंदिर

 

शिक्षा के क्षेत्र में में ग्वालियर में कही विश्वविद्यालय है जैसे की

एमिटी विश्वविद्यालय
आईटीएम विश्वविद्यालय
जिवाजी विश्वविद्यालय सरकारी विश्वविद्यालय
लक्ष्मीबाई नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन
राजमाता विजयाराज सिंधिया कृषि विश्विद्यालय (आरवीएसकेवीवी)

कैसे जा सकते है (How To Reach Gawalior)

By Train : ग्वालियर शहर पूरी तरह से रेल मार्ग से जुड़ा है, यहाँ पर आपको सभी शहरो से ग्वालियर आने के लिए ट्रेने मिल जाती है ।

By Road : ग्वालियर आप अपनी खुद की गाड़ी या ट्रेवल गाड़ी से जा सकते है,ग्वालियर पहुंचने के लिए सभी रोड अच्छे हे आप किसी भी सिटी और स्टेट से यहाँ आ सकते है ।