हुनर हाट मेला एक ऐसा मेला हे जहा पर आपको अपना टेलेंट दिखने को मिल सकता है , यदि आपके पास कोई टेलेंट हो तो आप यहाँ पर आ सकते हे और यहाँ पर चल रही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हे ।
मेले में सभी उम्र के लोग जा सकते है, यदि हम टिकट की बात करे तो कभी ये फ्री एंट्री रहती है और कभी एंट्री फीस होती है, एंट्री फीस 20 रुपया 1 व्यक्ति की होती है , यदि आपके बच्चे है और उनकी उम्र 5 साल से काम हे तो आपको बच्चो की एंट्री फीस नहीं देनी होगी पार्किंग की सुविधा भी बहुत अच्छी होती है , यदि आप ४ वीलर से आते तब भी आप अपनी गाड़ी को पार्क कर सकते है। पार्किंग की प्रॉब्लम इसलिए नहीं आती हे को की यहाँ मेला जहा पर लगता हे वह पर विशाल मेगा मार्ट, और मंगल सिटी की पार्किंग भी हे जहा पर आप अपनी गाड़ी को पार्क कर सकते है ।
इवेंट्स(Events) – हुनर हाट में शाम को 6 बजे के बात कुछ इवेंटस होते हे जैसे Singing ,Dancing और कुछ interesting group events जिसमे आप पार्टिसिपेट भी कर सकते हे और देखकर आनंद भी ले सकते है , इवेंटस में एंट्री सभी के लिए फ्री है ,यदि आप जीत जाते हे तो आपको गिफ्ट भी मिलता है इवेंट ओर्गनाइज करने वाले की और से ।
हुनर हाट मेला | Hunar haat handicraft exhibition Indore
प्रश्न 1: हुनर हाट मेले की क्या खास बात है ?
उत्तर: मेले में लगभग सभी सामान हाथ से बने होते है इस लिए इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी होती है ,यहाँ पर सभी शहरो के लोग आकर इनस्टॉल(दुखाने) लगाते है।
प्रश्न 2: क्या इनस्टॉल लगाने का चार्ज होता है ?
उत्तर: जी हां आपको जितनी जगह लगेगी इनस्टॉल लगाने की उतना आपको पेमेंट करना होगा ।
प्रश्न 3: मेला कितने टाइम के लिए लगता है ?
उत्तर: मेला 1 महीने के लिए लगता है।
प्रश्न 4: खाने पिने के इनस्टॉल हुनर हाट मेले में होते है क्या?
उत्तर: जी है यहाँ आपको बहुत से बढ़िया इनस्टॉल मिलेंगे यदि आप खाने के शौखिन है।
प्रश्न 5: हुनर हाट मेले में क्या मिलता है ?
उत्तर: मेले में आपको घर में उसे आने वाले सभी सामान मिल जाते है , यहाँ पर मिलने वाले सामान की क्वॉलटि बहुत ही अच्छी होती हे और सभी सामान हाथ से बने होते है ।
Address | Vijay Nagar Square (Business Park)Indore |
Opening Time | 10 AM To 11 PM |
Temporary Status | Close |
Entry Fees | Free |
Parking | Free |
For any query contact with us : Click Here