D Mart Shopping Mall Kanadia Main Road Indore

डी मार्ट एक बहुत ही अच्छा और सभी प्रकार के आइटम्स उचित प्राइस पर  देने वाला एक शॉपिंग माल है, जहा पर आप आपको  सामान मिल जाता है चाहे वह कितना भी छोटा हो या कितना भी बड़ा हो।  यहाँ पर आपको आपके डेली उपयोग में आने वाला सभी सामन मिल जाता हे वो भी डिस्कॉउंटेबल प्राइस में ,इंदौर शहर में डी मार्ट के 4 स्टोर है, इंदौर में सबसे पहला वाला स्टोर राजेंद्र नगर वाला है फिर कनाड़िया रोड वाला फिर उमरिया में सार्तक पार्क के पास वाला, यदि हम सबसे ज्यादा डिस्काउंट वाले स्टोर की बात करे तो कनाड़िया रोड वाले पर आपको ज्यादा डिस्काउंट प्राइस में सभी आइटम्स आपको मिल जायेंगे , वैसे ज्यादा अंतर नहीं आता प्राइस में पर कभी-कभी प्राइस में काफी अंतर आ जाता है सामान को लेकर जब किसी एक शॉपिंग माल पर त्यौहार के टाइम पर।

प्रश्न 1: कनाड़िया रोड के डी मार्ट में क्या सामान मिलता है ?

उत्तर: यहाँ पर आपको सभी सामान मिल जायेगा जो घर पर इस्तेमाल होता है ।

प्रश्न 2:  कनाड़िया रोड पर डी मार्ट कहा है ?

उत्तर: इंदौर शहर में कनाड़िया रोड बहुत ही फेमस है, यदि आप  AB रोड पर हे तो आपको  बंगाली चौराहा  आना होगा वह से आपको लेफ्ट हैंड साइड वाले रोड पर ही चलना है और 2 KM के बाद आपको लेफ्ट हैंड साइड पर ही d-मार्ट शॉपिंग मॉल दिख जायेगा। इस बात का ध्यान रखाना यदि आप बंगाली से आ रहे है तो आपको d- मार्ट ब्रिज के पहले ही आएगा उसे क्रॉस नहीं करना है

D Mart Kanadia, Indore Kanadia Road Indore

प्रश्न 3:  डी-मार्ट में बेस्ट डिस्काउंट कब मिलता है ?

उत्तर: वैसे डी-मार्ट में हमेशा कुछ न कुछ स्किम चलती रहती है पर फेस्टिवल के टाइम पर आपको बेस्ट  डिस्काउंट मिल जाता है सभी खाने की सामग्री पर

प्रश्न 4: पार्किंग की क्या व्यवस्था है डी-मार्ट में ?

उत्तर: पार्किंग की व्यवस्था बहुत अच्छी और बड़े लेवल पर की गई  है , जहा पर आप बहुत सी गाड़ी एक साथ पार्क कर सकते हो, 2 वीलर और 4 वीलर पार्किंग दोनों अलग अलग है जिससे कोई भी परेशानी नहीं होती है ।

प्रश्न 5:  सबसे ज्यादा लोग कब आते है ?

उत्तर: वैसे तो सुबह 11 बजे और शाम को ६ बजे के  बाद अधिकतर लोग आते है , फेस्टिवल के समय मार्ट ओपन होने के बाद ही आपको काफी भीड़ देखने को मिलेंगे, कभी कभी एक साथ इतने लोग आ  जाते है की आपको 10 तो 15 मिनिट का इंतजार पर करना पड़ता है ।

प्रश्न 6:   सामन पसंद न आने पर कितने दिनों के अंदर वापस कर सकते है ?

उत्तर:  यदि आपको कोई सामान  पसंद नहीं आया और आप वापस करना चाहते हे तो आपको ७ दिन के भीतर वापस करना होगा उसके बाद वापस नहीं किया जायेगा ।

प्रश्न 7:  सेल्स रिटर्न पालिसी क्या है ?

  • सामान वापस करने का टाइम रोज़ाना सुबह 10 बजे से रात 09 बजे के बीच
  • सामान तभी लौटाया जाएगा जब इसकी पैकिंग बरकरार
  • सामान यदि क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदा गया होगा तो लौटाए गए सामान में से 1% की धनराशि काट ली जाएगी जो रुपए आपने दिए है उस पर
  • स्वच्छता के कारणों से हम कॉस्मेटिक्स, शेविंग एड्स,
  • गिफ्ट रैप किया गया सामान न तो बदले जाते है और न ही वापस लिए जाते हैं.
  • सामान लौटते टाइम आपको बिल लाना जरूरी है
  • सामान लौटने के लिए बहार ही एक काउंटर बनाया गया है जहा पर आप सामान लोटा सकते हो

प्रश्न 8:   कौन सी चीज आप खरीदने के बाद वापस नहीं कर सकते है ?

उत्तर:  अन्डरगारमेन्ट्स, परफ्यूम्स, डियोडोरेन्ट्स, हेयर एक्सेसरीज़ और सीज़नल आइटम वापस नहीं  लिए जाते है ।

 

Name: D Mart Kanadia, Indore Kanadia Road
Timing :: 8 AM To 10 PM(Monday to Sunday)
Entry Fee : Free For all Person
Address 01, Main Road, Kanadia Road, Indore – 452016,

Near Accer Petrol Pump

Parking Free

For any query Contact with us :Click Here

Add Comment