प्रिये दोस्तों,
इंदौर का बेस्ट मेला जो की हमेशा लालबाग पैलेस में लगता है,आप में से अधिकतर लोग जानते होंगे की लाल बाग पैलेस इंदौर में हमेशा कोई न कोई मेला लगा रहता है, वैसे आप भी किसी न किसी मेले में गए होंगे यहाँ पर यदि नहीं गए तो आप भी लाल बाग़ पैलेस में लगे मेले में एक बार जरूर जाया करे , यहाँ पर आप को हर प्रकार की चीजे मिल जाएगी , मेने अपने एक छोटे से वीडियो में लाल बाग़ में लगे मेले के द्रश्य कैप्चर किया हे आप से अनुरोध हे कि इस वीडियो को पूरा देखे ।
लालबाग़ पैलेस में 24 मार्च से भव्य मेला लगा है, मेले में एंट्री फीस हे जो सभी के लिए लागु होती है।
पार्किंग : यदि आप रोड के साइड में अपनी गाड़ी पार्क करते हे तो आपको एंट्री फीस नहीं देनी होगी लेकिन इसमें गाड़ी चोरी हो जाना का या नागरनिगम वाले उठा ले जाने का डर बना रहता है बहार आपको अपनी रिस्क पर रकना होगी गाड़ी ।
Entry Fee | 20 Rs Per Person |
Opening Time | 10 AM |
Closing Time | 11 PM |
Date | 24 March to 10 May |
Parking | Paid |
यहाँ पर साल में कही बार तरह तरह के मेले लगते है , यहाँ वीडियो मालवा उत्सव में लगे मेला का है |
लाल बाग़ प्लेस सबसे शानदार महलों में से एक मन जाता है, यहाँ खान नदी के तट पर तीन मंजिला इमारत के रूप में खड़ी एक शानदार संरचना है, जो लोगो को बहुत ही प्रभवित करती है ।
नोट(Note): लाल बाग़ पैलेस में अभी मेला 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक तक रहेगा, आप मेले में जाकर जाकर इसका लूफ ले सकते है।
Malwa Utsav Mela In Indore
मेले में एंट्री फीस(Entry fee for Mela) : मेले में कोई एंट्री फीस नहीं होती है ।
पार्किंग फीस(Parking Fee): 4 वीलर और 2 वीलर पार्किंग कि यहाँ पर बहुत ही अच्छी वयवस्ता होती है , पार्किंग चार्ज २ वीलर के लिए 20 रुपए और ४ वीलर के 30 रुपए। है ।
Note : मेले में मास्क लगाकर ही जाये जिससे आप अपनी सुरक्षा और दुसरो को संक्रमण होने से रोक सके ।
आप इस मेले का आनन्द लेने के लिए शाम 4 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक जा सकते है, मेले की रौनक इतनी अच्छी होती है कि आप एक % भी बोर नहीं होते है ।
मेला का लाइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करे
Malwa Utsav Mela Lalbagh Palace Indore
इंदौर कार्निवल मेला महालक्ष्मी नगर में भी लगा है यदि आप विजय नगर के या खजराना के पास रहते हे तो आप एक बार इस मेले में जरूर जाये ।
मेले की खास बात (Important thinks related to Mela):
1) आपको सभी प्रकार के झूले छोटे से लेकर बड़े यहाँ पर मिल जायेंगे ।
2) आपको यहाँ पर सभी प्रकार के सामान मिल जायेगा जो आप घर में उसे करते हो ।
3) आपको बहुत से ऐसे इंसटाल भी मिलेंगे जहा पर 50% डिस्काउंट पर आपको खाने का सामान मिल जायेगा ।
4) मेले में 2 वीलर 4 वीलर के इंसटाल भी है जहा पर आप टेस्ट ड्राइव लेकर अपनी पसंद की गाड़ी बुक कर सकते हो ।
5) मेले में होम डेकोरेशन के सभी सामान मिल जायेंगे वो भी बहुत काम कीमत में ।
6) यहाँ पर आपको कमल राइडिंग (उट की सवारी ) भी है जो बच्चो और बड़ो सभी को बहुत पसंद आती है ।
7) मेले में सभी ब्रांड की साडी जिसकी कीमत 200 रुपए से स्टार्ट होकर 1500 रुपए होती है आपको यहाँ मिल जाएँगी ।
8) सभी ब्रांड के लेडिस पर्श यहाँ पर आपको काम कीमत में मिल जायेंगे।
9) यहाँ पर बहुत सी रंगारंग प्रस्तुतियां होती है जिसका आप लूफ ले सकते है ।
Note : आपको ये जानकारी कैसी लगी Comment करके जरूर बताये ।