Indore Carnival Mela

प्रिये दोस्तों,
आज में आपको इंदौर कार्निवाल मेला 2018 के बारे में जानकारी दे रहा हु , यहाँ मेला 4/06/2018 से शुरू हुआ हे और 1 महीने( 30 जून) तक रहेगा,
इस मेले में आपको सभी प्रकार की चीजे मिल जाएगी जो आपको लाल बाग़ पैलेस में लगे मेले में मिली थी, मेला बहुत बड़े गार्डन में लगा हे, मेले में अभी कुछ  शॉप लगना बाकि हे जो 8 जून तक लग जाएगी |

Malwa Utsav Mela Indore

4 वीलर और 2 वीलर पार्किंग की यहाँ पर बहुत ही अच्छी वयवस्ता होती है , पार्किंग चार्ज है, आप इस मेले का आनन्द लेने के लिए शाम सुबह 11 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक जा सकते है, मेले की रौनक इतनी अच्छी होती है कि आप एक % भी बोर नहीं होते है

Malwa Utsav Mela Indore

लाल बाग महल इंदौर में लगे मेला का वीडियो जरूर देखे इस मेले में भी वही झूले , खाने पिने के सामान एवं गृहस्ती के सामान है जो लाल बाग महल में लगे मेले में थे ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे लाल बाग महल इंदौर

पता(Address)
इंदौर कार्निवाल मेला 2018
रविदास गार्डन
प्रेम बंधन गार्डन के पास बंगाली चौराह इंदौर

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूले और ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे ।

Contact: Click Here
Support Email:[email protected]

2 Comments

  1. Rakesh Yadav June 2, 2018
    • Getinfocity June 2, 2018

Add Comment