Hanumantiya Island Madhya Pradesh

हनुवंतिया आइलैंड मध्य  प्रदेश का best पिकनिक स्पॉट है , देखते ही देखते हनुवंतिया देशभर में M.P  स्विट्ज़रलैंड के नाम से  प्रशिद्ध हो  गया है।

यहाँ पर 20 करोड़ की लगत से 85 कॉटेज बनाये गए है , यहाँ शहर  से 115 किलोमीटर की दुरी पर है, यहाँ चारो और समुद्र की तरह फैला हुवा हे, जिसकी सुंदरता को निहारने देशभर से लोग आते है|

हनुवंतिया में पर्यटन विभाग का बड़ा योगदान है, यहां पतंगबाजी, कैंप फायर,वॉलीबॉल,साइकलिंग, स्टार गेजिंग,  पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, बर्ड वॉचिंग गतिविधियां शुरू की  गई हैं। जब से  इसके बाद से देशभर के पर्यटक यहां आने के लिए उत्सक हैं। पर्यटकों के ठहरने और खाने के लिए लजीज व्यंजन भी यहां मौजूद हैं।

वैसे रहने का रेंट कुछ जाता हे नार्मल फेमली के लिए, यदि आप ग्रुप में पिकनिक के लिए जाये तो आपको affordable प्राइस में कुछ डिस्काउंट मिल जाता है। आप प्राइस फ़ोन करके पहले confirm(पता ) कर सकते है, Price Time के साथ में change हो सकते है, इसलिए आप को confirm price हनुवंतिया की official site और वह के मैनेजर से पता चल जाएगी
सभी रूम बहुत ही सुन्दर और डेकोरेट होते हे जिसमे सभी प्रकार की सुविधा होती है जैसा की एक होटल में होती है

Hanumantiya Island Madhya Pradesh

जाने का रास्ता

1) पहला इंदौर से सनावद व पुनासा होते होये जा सकते है

2) सनावद से अटूट  फाटा होते  हुए सनावद जा सकते है यदि आप इस रास्ते  से जाते हे तो आपको 15 KM कम लगते है

कैसे जा सकते है (How To Reach Hanumantiya Tapu)

रेल द्वारा(By Rail) – खंडवा रेलवे स्टेशन हनुमंतिया टापू तक पहुँचने के लिए सबसे पास का स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर सभी राजधानी से आने वाली ट्रेने जुडी है। यहां से आपको हनुमंतिया पर छोड़ने के लिए बहुत सी निजी कैब सेवा या स्थानीय बस मिल जाती हैं।

सड़क मार्ग से(By Road) – हनुमंतिया टापू आप अपनी खुद के साधन से जा सकते है।इंदौर से खंडवा जाने के लिए अच्छी सड़कें हैं। यदि आप इंदौर से जाये तो आप ड्राइवर करके या कैब से जाये जिससे आप सेफ रहे है।

बस द्वारा(By Bus) – इंदौर शहर से आपको खंडवा बस स्टेशन तक जाने के लिए निजी और राज्य द्वारा संचालित बस सेवाएं मिल जाएँगी

पार्किंग की व्यवस्था : हनुवंतिया में पार्किंग की बहुत अच्छी व्यवस्था  है, यहाँ पर आप बहुत सारी गाड़ी एक साथ पार्क कर सकते है |

टेंट सिटी :– यहाँ पर 104 लग्जरी टेंट की सुविधाएं है जो  कम और ज्यादा हो सकते है

Hanumantiya Island Madhya Pradesh

इंदौर से हनुवंतिया की दुरी लगभग 170 KM है और भोपाल से हनुवंतिया की 356 किमी, ओम्कारेश्वर से हनुमंतिया की दुरी लगभग 85 KM है

Water Activities in Hanuwantiya:

Water Activities Scuba Diving, Snorkeling, Water Parasailing, Banana Boat,Motor Boat & Jet Ski,Water Surfing,House boating

Land Activities:

Water Activities Climbing Wall,Club House, Kite Flying, Zip Liner, Kids Zone, Bullock Cart Ride

Land Activities:

Water Activities Land Parasailing, Hot air Balloon, Para motors

हनुवंतिया टापू आइलैंड Activities Timing:

Air Activities Timing 6AM TO 9AM And 4PM to 6PM
Water Activities Timing : 9AM TO 6PM
Bullock Cart Riding Timing : 4PM to 6PM
Cultural Program Timing : 7PM to 8PM

Add Comment