1974 में नवलखा क्षेत्र में 17 एकड़ भूमि में इंदौर चिड़ियाघर स्थापित किया गया था , और बाद में इसे और बड़ा दिया गया , यहाँ पर अलग अलग देशो से कही प्रकार के जानवरो को खरीदकर लिया गया है ,यहाँ Indore Municipal Corporation के द्वारा मैनेज किया जाता है ,यहाँ largest zoological गार्डन होने के साथ साथ oldest zoological parks हे Madhya Pradesh का
यहाँ पर विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे और जंगली जानवर यहाँ कि प्राकृतिक में चार चाँद लगा देते है और देखने वालो को बहुत ही सुख कि अनुभूति देते हैं।
मैनेजमेंट स्टाफ(Management Staff)
ज़ू में 120 के आस पास परमानेंट एम्प्लॉय है जो ज़ू कि देख रेख साफ सफी और जनवरी कि देख भाल करते है , ज़ू में जानवरो के लिए परमानेंट डॉक्टर स्टाफ भी है जो हमेशा जानवरो को चेक करते रहते है
Guided Wildlife Tour
यदि आप अपनी फेमिली के साथ ज़ू आते है और आपको गाइड कि जरूरत पड़ती है तो गाइड भी प्रोवाइड किया जाता है , minimum 5 members (जानो) के लिए 100 rs एडवांस में बुकिंग करना होती है
एनिमल कलेक्शन(Animal Collection) : Zoo में सभी प्रकार के जानवर है ,यहाँ पर आपको कही प्रजातियो के जानवर देखने को मिलेंगे जैसे
White Peacock(सफेद मोर) ,Rosy Pelican ,Ibis,Painted Stork(चित्रित सारस),Red Lorry,Alexandrian Parakeet,Masked Love birds,Plum headed Parakeet(बेर के सिर वाला तोता),Turkey,Duck,Guinea Fowl,Budgreigar,Blue Fronted Amazon,Bubo Bubo,Barn Owl,Green Cheeked Conure,Golden Pheasant,Silver Phesant,Lady Amherst,Khaleej Phesant,Sandgrouse,Egyptian Vulture,Black Kite
Emu,Sauras Crane,Peach faced love bird,Roseringed Parakeet,Peacock,Elephant,Spotted Deer,Bengal Tiger,Jungle Cat,Hanuman Langur
Mirror House
मिरर हाउस बच्चो और बड़ो दोनों को बहुत पसंद आता है, यहाँ पर आपका प्रतिबिम्ब बहुत ही अलग अलग तरह है दिखी देते है, फेमली में सभी को बहुत अच्छा लगता है यहाँ पर आकर को की यहाँ पर कही प्रकार कि वैरायटी के funny mirrors है
व्हील चेयर्स(Wheel Chair)
इंदौर ज़ू में Wheel Chairs मेन गेट पर फ्री ऑफ़ कॉस्ट मिल जाती है उन लोगो के लिए चल नहीं सकते है , Wheel Chairs की संख्या 10 से 15 के बिच में है
टॉयलेट्स(Toilets) :टॉयलेट्स की बहुत अच्छी फेसिलिटी है, 2 से 3 जगह पर वाश रूम बनाये गए है।
Timing for opening and closing
Time 9AM to 6PM
Days: Monday to Sunday
Entry Fee: 20 RS after 5 years(Free for Children upto 2 years)
Foreigners : 100Rs
Digital Camera: 50Rs
Video Camera : 100Rs
नोट (Note) : चिड़ियाघर को रालामंडल शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है अभी शिफ्ट नहीं हुआ है जब हो जायेगा तब पुराण वाला बंद हो जायेगा, हम आपको update करते रहेंगे जब शिफ्ट होगा
Maximum लोग कब आते हैं: संडे और (National Holiday)नेशनल हॉलिडे के दिन चिड़िया घर में सबसे ज्यादा भीड़ रहती हैं
Address: