श्री गेंदेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में स्थित है, यहाँ पर पूरे वर्ष विशेष अनुष्ठान होते रहते है । यहाँ पर अलग -अलग प्रकार से विशेष शृंगार किया जाता है, यहाँ सालभर बुधवार और रविवार को शृंगार हमेशा किया जाता है ,महा शिवरात्रि के पावन पर्व और अन्य उत्सव पर विशेष शृंगार किया जाता है
मंदिर शिवधाम के नाम से प्रशिद्ध है , यहाँ देश के 12 ज्योतिर्लिंग बनाए गए है
सावन विशेष : यहाँ पर एक पैर पर खड़े होकर बनाते थे शिवलिंग, यहां आपको 12 ज्योतिर्लिंग के एकसाथ होते हैं दर्शन
रामेश्वर में आप ज्योतिर्लिंग को छू भी नहीं सकते हो पर यहां तो हर कोई महाकाल को रगड़ता(आपने हाथो से बिल पत्र चढ़ाते और भगवन को स्नान करते) दिखता है
मंदिर के प्रबंधक राजेश विजयवर्गीय जी बताते है कि उनके दादाजी गेंदालाल विजयवर्गीय जी भोलेनाथ के भक्त थे। वे रोजाना अपने एक पैर पर खड़े होकर पार्थिव शिवलिंग हाथ पर बनाते और उसका अभिषेक करते थे। उनकी इच्छा के अनुसार मंदिर का निर्माण किया है। शिवलिंग को नर्मदा किनारे से लाया गया है। पूरे साल – भर यहाँ पर हर पर्व मनाया जाता है और विशेष शृंगार किया जाता है। कई स्वरूपों में भोलेनाथ भक्तों को दर्शन देते है।
भक्तो के लाई गई सामग्री के आधार पर भगवन का शृृंगार किया जाता है, शृृंगार में कही प्रकार की सामग्री उपयोग में लाई जाती है जैसे ड्रायफ्रूट, वस्त्र, नवरत्न, जरी-गोटा और भांग
प्रमुख festival जैसे महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, गुरु पूर्णिमा, सावन सोमवार पर विशेष अनुष्ठान, शृंगार भी किये जाते हैं।
यहाँ पर पार्थिव शिवलिंग के बनाने का अपन एक अलग ही महत्व है। मंदिर में पुरे साल भर पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसका अभिषेक किया जाता है।
सावन के प्रत्येक दिन 11 हजार और सोमवार को 31 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाए जाते है। इन शिवलिंग का अभिषेक कर बाद में इन्हे नर्मदा में विसर्जन किया जाता है।
Address:
Pardesi Pura Main Rd, Subhash Market, Subhash Nagar,
Pardesipura, Indore, Madhya Pradesh 452011
Timing : Monday to Saturday 6 AM to 10 PM
bookmarked!!, I love your blog!