Getta Bhawan temple Indore

गीता भवन, इंदौर में स्थित एक अद्वितीय संरचना है। इस मंदिर का निर्माण 1960 में बाबा बाल मुकुंद जी के द्वारा किया गया था। वास्‍तव में यह एक मंदिर है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यह किसी विशेष धर्म, समुदाय या जाति के लोगों का मंदिर नहीं है। यह लोगों के विश्‍वास को समर्पित मंदिर है। विभिन्‍न धर्मो को मानने वाले लोग इस मंदिर में इक्‍ट्ठा होते है और अपने सर्वशक्तिमान के लिए प्रार्थना करते है।

इस मंदिर में कई धर्मो की मूर्तियां स्थित है। यहां एक शानदार केंद्रीय हॉल है जहां पुराणों और रामायण व महाभारत जैसे महाकाव्‍यों की कथाओं को पेंटिग्‍स के माध्‍यम से दर्शाया गया है। यह श्राइन प्रवचन को ज्‍यादा महत्‍व देता है, प्रवचन धार्मिक बातचीत का एक प्रकार होते है। श्राइन में प्रवचन भी करवाएं जाते है। मंदिर के आसपास स्थित कुछ किताबें हैं, जो धार्मिक किताबें बेचते हैं।

************************************************************************
Address: Agra Bombay Rd, Manorama Ganj, Indore, Madhya Pradesh 452001
Opening & Closing: Monday – Friday: 7.00 AM – 7.00 PM
*************************************************************************

Add Comment