इंदौर शहर का मेट्रो शॉपिंग माल बहुत ही प्रसिद्ध है, यहाँ देवास नका के बहुत ही पास है, metro को हम होल सेल(whole sale ) मार्केट के नाम से भी जानते है |
मेट्रो माल में आपको सभी सामान थोक भाव से मिलता है, मेट्रो में आपको किराने के सामान के साथ साथ घर ग्रास्थी के सभी सामान थोक भाव में मिल जाते है , यहाँ पर आपको सभी प्रकार से सामान मिल जाते है जो आप डेली उसे में उपयोग करते है, मेट्रो माल में एक विशाल पार्किंग है जहा पर 2 व्हीलर और 4 व्हीलर आसानी से पार्क कर सकते हो, पार्किंग बिल्कुल फ्री है सभी के लिए, यहाँ पर कोई एंट्री फीस नहीं है , यदि आप मेट्रो में शॉपिंग करना कहते है तो सबसे जरुरी है आपके पास मेट्रो का कार्ड हो , बिना कार्ड के आप मेट्रो में शॉपिंग नहीं कर सकते हो |
मेट्रो में कार्ड बनवाने के लिए जरुरी है
आपका कोई बिज़नेस हो , बिज़नेस के लिए आपको गुमास्ता , प्रोपराइटर शिप फर्म या आपकी कंपनी हो जो एल. एल . पी या प्राइवेट लिमिटेड हो तो आप मेट्रो का कार्ड बनवा सकते है और मेट्रो से सामान खरीद सकते हो , कार्ड बनवाते शामे आपको ओरीजनल डॉक्यूमेंट जैसे की आधार कार्ड और बिज़नेस से रिलेटेड डॉक्यूमेंट साथ में ले जाना है आपको 5 मिनट में कार्ड बना कर मेट्रो के सर्विस एम्प्लॉई दे देंगे ।
मेट्रो से शॉपिंग करने का सबसे ज्यादा एडवांटेज यहाँ है की आपको यहाँ पर सभी सामान बाजार रेट से काम कीमत पर मिलता है और यहाँ पर बहुत से ऑफर चलते रहते है जिससे यूजर को बहुत सा सामान काम कीमत पर मिल जाता है |
मेट्रो की एक बहुत ही खास और अच्छी बात यहाँ है की यहाँ पर आप जो भी सामान खरीदते हो आपको G.S.T लगा होता है जिससे आप उसी टाइम निर्णय ले सकते हो की आपको लेना है या नहीं , इसका मतलब है की यहाँ पर हर सामान पर G.S.T लगाने के बाद ही रेट लिखे जाते है जिससे यूजर ये अच्छे से डिसाइड कर सकते है की कौन सा सामान सस्था है और इसे लेना है या नहीं , यहाँ पर खास एक बात है है GST लगाने के बाद भी आपको सामान के रेट मारकेट रेट से काम ही देखने को मिलेंगे,
मेट्रो में कई प्रकार के ऑफर और स्किम भी चलती रहती है इसकी इनफार्मेशन आपको एक बार मेट्रो का member बनने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर मैसेज के माध्यम मिलती रहती है|
Metro Website : आप मेट्रो का सामान ऑनलाइन भी खरीद सकते है, वेबसाइट ओपन करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करे Metro Website .
Metro Application : अब मेट्रो की एप्लीकेशन भी बन गयी है ,एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा ,ये आप्लिकेशन 100% सुरक्षित है क्यों की आप एप्लीकेशन को गूगल प्ले से डाउनलोड कर रहे है Metro App
Contact Information:
यदि आप मेट्रो के बारे में और अधिक जानकारी लेना कहते है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर फ़ोन कर सकते है ये नंबर मेट्रो के सर्विस कस्टूमरकेयर (Here To Help You) का है जो आपकी हर प्रकार से help करेंगे।
9522280535 – Pritesh Patni
9522280548
9522280518
Email: wecare@metro.co.in
Timing for opening and closing
Monday | 8am–9pm |
Tuesday | 8am–9pm |
Wednesday | 8am–9pm |
Thursday | 8am–9pm |
Friday | 8am–9pm |
Saturday
(Dussehra)
|
Close |
Sunday | 8am–9pm |
Address: Near Niranjanpur Circle, Dewas Naka, Village Pipliya Kumhar
Indore, Madhya Pradesh 452010
हमे डिस्टिक की डीलर शिप मिल सकती है कुछ
डिस्टिक की डीलर शिप लेने की लिए आपको मॉल के मैनेजर से कॉन्टेक्ट करना पड़ेगा , आप एक बार इस 1860 266 2010 पर बात करके देखे |