गुलावत लोटस वैली (Gulawat Lotus Valley) एक बहुत ही सुन्दर पिकनिक स्पॉट है। यहाँ इंदौर शहर से 22 किलोमीटर की दुरी पर हातोद में स्थित है, यहाँ पर सभी उम्र के लोग पिकनिक मानाने आ सकते है।
लोटस वैली क्यों नाम दिया गया : आपको यहाँ पर चारो और लोटस (कमल के फुल) ही दिखाई देंगे , इसलिए इसे लोटस वैली कहा जाने लगा | हम आपको बता दे की ये सुन्दर नजारा आपको नवंबर Month से लेकर फरवरी Month तक देखनो को मिलती है, बाकि के महीनो में भी यहाँ बहुत ही सुन्दर नजारा रहाता है पर आपको लोटस देखने को कम मिलेंगे, आपको फरवर के महीने से बोटिंग करने का आनंद भी मिलेगा टूरिज़्म डिपार्टमेंट अब लोटस वैली को टूरिस्ट स्पार्ट जैसा बनाएगा ।

लोटस वैली चर्चा में कैसे आया : एक बार एक फोटोग्राफर (In year 2015 ) अपने क्लाइंट(Client) की वेडिंग फोटो सूट करने के लिए यहाँ लाया था और उसने देखा की यहाँ की सुंदरता बहुत ही मनमोहक है और वेडिंग शूट के लिए बहुत ही अच्छी है, तभी से यहाँ जगह चर्चा में आ गई और एक पिकनिक स्पॉट के रूप में बन गई अब यहाँ हर उम्र के लोग अपनी परिवार(family) के साथ पिकनिक मानाने आते है ।
लास्ट 2 ईयर से यहाँ पर काफी भीड़ रहती है अधिकतर देखा गया है की लोग रविवार(Sunday) को ही आते है एन्जॉयमेंट(enjoyment) के लिए अपने परिवार के साथ । यहाँ पर 2 साल के बच्चे से लेकर सभी उम्र के लोग आ सकते है, यहाँ पर हनुमान जो का मंदिर भी है जो की बहुत ही सुन्दर है।
Lotus Valley Indore Entry Fees(कोई एंट्री फ़ीस है क्या ) : यहाँ पर कोई भी एंट्री फ़ीस नहीं है , यहाँ पर घूमना पूरी तरह फ्री है , सबसे अच्छी बात यहाँ है की यहाँ पर 2 वीलर और 4 वीलर पार्किंग भी फ्री है ।

गुलावत लोटस वैली कैसे जाये (How we can go to Gulawat Lotus Valley) : यदि आप गुलावत लोटस वैली जाना कहते है तो अपनी पर्सनल(personal) बाइक या 4 वीलर से ही जाये, यदि आपके पास पर्सनल गाड़ी नहीं हे तो दोस्तों से लेकर जाये क्यों की यहाँ पर जाने के साधन आपको बहुत न के बराबर मिलेंगे।
गाड़ी को कहा पार्क करे : आप गाड़ी को लोटस वैली रेस्टोरेन्ट एंड कैफे बना है वह पर पार्क कर सकते है , जो लोटस वैली से 2 कम की दुरी पर है , यदि आप यहाँ पर गाड़ी पार्क करते है तो आपको काफी दूर तक पैदल चलना होगा 2 K.M
मेरा पर्सनल suggestion है की यदि आप 2 वीलर से आते है तो आप अपनी बाइक को लोटस वैली के पास ही पार्क करे रेस्टोरेन्ट के पास पार्क करने की जरुरत नहीं है 2 वीलर आराम से आप ले जा सकते है 4 वीलर में आपको कुछ प्रॉब्लम आ सकती है यदि आप लोटस वैली के बहुत पास में पार्क पार्क करेंगे तो , ऐसा नहीं की आप 4 वीलर को नहीं ले जा सकते है यदि आप बहुत अच्छी ड्राविंग करते है तो आप गाड़ी को लोटस वैली के पास ही पार्क करे यदि आपको वह पर गाड़ी पार्क करने की जगह न भी मिले तो आप साइड में गाड़ी पार्क कर दे और ये देख ले की यदि कोई दूसरी 4 वीलर यदि ए तो आसानी से निकाल जाये , आप ४ वीलर को ब्रिज(पुल) पर भी पार्क कर सकते है जो की लोटस वैली के बहुत ही पास है यहाँ पर काफी जगह होती पार्क करने की यहाँ बहुत ही चौड़ा है।
खाने पिने के लिए : आपको यहाँ खाने के लिए बजिये, मैगी, आलूबड़ा ही मिलेंगे भजिये आपको 30 रुपया के 100 ग्राम ,मैगी 30 रुपया प्लेट , पापड़ 10 रुपया का एक ओर आलूबड़ा 10 का एक आप यदि यहाँ घूमने आये तो आप खाने पिने का सामान अपने साथ ली लाये ।
आप चाहे तो यहाँ पर सामान लेकर आ जाये और यही पर बना सकते है, यहाँ पर आप यदि खुद का सामान लाये हो बनाने के लिए तो आप कही पर भी बनाकर अपने परिवार के साथ खा सकते है और पिकनिक का पूरा आनंद ले सकते है आपको यहाँ पर कोई ही मन यही करेगा खाना बनाने के लिए
बच्चो के लिए यहाँ आइस क्रीम भी और बेचने वाले मार्केट प्राइस से 5 रुपया ज्यादा में बेचते है ,आपको खाने के लिए भुट्टे भी मिल जाते जो गावो के ही लोग अपने खेतो से ताजे भुट्टे तोड़कर आपको सेखकर देते है ये खाने में बहुत ही टेस्टी होते है ,
बच्चो और बड़ो सभी के लिए यहाँ पर कही प्रकार के झूले भी है और 1 जाने का 10 रुपया चार्ज होता है , आपको कुछ लोग ऐसे भी मिलेंगे जो अपनी साइकल को अच्छे से सजाके लेट है वो गावो के ही लोग होते है यदि आप साइकल पर बैठकर फोटो कीचते है तो आपको उसक चार्ज 10 रुपया per person का देना होता है ,
लोटस वैली में आपको गुलाब के फूल बहुत ही सस्ते मिलते है 10 रुपया में आपको 8 से 10 फूलो का एक गुलदस्ता मिल जाता है। कुछ लोग अपने खेतो से हरी सब्जीया जैसे मेथी, लोकि , पालक , सरसो की भाजी , मूली , टमाटर और बटला भी लेकर आते है बेचने के लिए
जाने का रास्ता : सबसे अच्छा हे की आप गूगल मैप का उपयोग करे और गूगल मैप में आप (Gulawat Lotus Valle) सर्च करे आपको गूगल पर सभी जानकारी मिल जाएगी । यदि आप सर्च नहीं भी करते हे तो हम आपको पूरा गाइड करेंगे आप को किस रुट को follow करके जाना है
यदि आप इंदौर में रहते हो तो आप और लोटस वैली जाना कहते हे तो आपको 20 Kilometer के आस पास की दुरी तय करना होगी ।
यदि आप देवास(Dewas) से आ रहे हे तो आपको 54 K.M की दुरी तय करनी होगी , यदि आप महू से आ रहे हे तो आपको 40 K.M की दुरी तय करना होगी
लोटस वैली जाने का रास्ता : आपको सुपरकरीडोर ->गोमटगरी ->पितृ पर्वत ->लेफ्ट टर्न हातोद हॉस्पिटल ->हनुमान मंदिर ->लोटस वैली कैफ़े एंड रेस्टूरेंट ->श्री राम मंदिर मारुती नंदन हनुमान मंदिर गुर्दाखेड़ी-> Gurda Khedi गुरदा खेड़ी गांव ->लोटस वैली
रोड के बारे में इनफार्मेशन : लोटस वैली में कुछ किलोमीटर तक का रोड one way है और अभी रोड का काम चल रहा है बहुत ही जल्दी पूरा हो जायेगा आप जब भी जाये अपनी गाड़ी को आराम से drive करे
नोट : आपको कुछ जगह पर गंदगी देखने को मिलेगी जैसे की चिप्स के पैकेट का रेपर , पेपर आदि।
अभी यहाँ Free (निःशुलक) है शायद इसलिए भी यहाँ मेंटेनेंस नहीं है पर बहुत जल्दी प्रशासन इसमें सुधार कर देगा । प्रशासन ने अभी 10 करोड़ खर्च किये है जिससे यहाँ बहुत जल्दी पार्किंग की सुविधा,टायलेट और फ़ूड मार्केट बनाये जायेंगे जिससे पर्यटन वालो को कोई परेशानी न हो
Timing
Sunday | 6am – 7pm |
Monday | 6am – 7pm |
Tuesday | 6am – 7pm |
Wednesday | 6am – 7pm |
Thursday | 6am – 7pm |
Friday | 6am – 7pm |
Saturday | 6am – 7pm |
So informative look ahead to returning.
Thanks
Such an informative post written… It added a lot more in my basket of knowledge. I would surely be returning to your blog. Great work. Keep it up.
Dear Manu Chittora,
Thanks for your valuable comment!
Thank you so much!
You do have a fabulous blog thanks.
Hallo, Ihr Blog ist sehr erfolgreich! Ich sage bravo! Es ist eine großartige Arbeit geleistet! 🙂 Coriss Leeland Lumbard
Puedo encontrar buena información de este artículo. Theresita Sherman Weissman
Amazing information related to Lotus valley.