विश्व (दुनिया) एक मात्रा मंदिर जहा पर आपको भगवन विष्णु के 24 अवतार देखने को मिलेंगे। यहाँ मंदिर देपालपुर में हे जो इंदौर (मध्य प्रदेश) जिले के पास है , दूसरी जगह पर आपको भगवन विष्णु के 10 अवतार देखने को मिलेंगे , मंदिर कर निर्माण 30 बीघा जमींन पर किया गया है , मंदिर निर्माण कार्य में लगभग 100 गाओ ने सहयोग किया था ।
यहाँ पर आपको भगवन शिव के 11 रूद्र अवतार भी देखने को मिलेंगे , मंदिर प्रागण में में नो दुर्गा का भी मंदिर है
स्थापना कब की गई सन 1968 में महाराज परमहंद ने की थी और मंदिर सन 2015-2016 में बनकर तैयार किया गया है। मुख्या मंदिर की ऊंचाई 125 फ़ीट है और बाकि मंदिर की ऊंचाई 52 फ़ीट है। मंदिर का नाम गिनीज़ बुक में भी दर्ज किया गया है।
अभी तक भगवन विष्णु के 23 अवतार हो चुके हे 24 व अवतार कलयुग में कल्कि के रूप में लेना बाकि है ।
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है, भगवन विष्णु के 10 प्रमुख्य अवतार है।
प्रश्न 1: 24 अवतार मंदिर क्यों कहा जाता है ?
उत्तर: यहाँ पर भगवन विष्णु के 24 रूप आपको देखने को मिलेंगे इसलिए 24 अवतार मंदिर मंदिर कहा जाता है।
प्रश्न 2: क्या यहाँ विश्व का पहला मंदिर है जहा पर विष्णु जी के 24 अवतार है ?
उत्तर: जी है यहाँ विश्व पहला मंदिर है जहा पर विष्णु जी के 24 अवतार है।
प्रश्न 3: इंदौर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से मंदिर के लिए कहा जाना होगा ?
उत्तर: आप यदि बस से जाना कहते है तो आपको बड़ा गणपति से देपालपुर के लिए बस मिल जाएगी जो आपको मंदिर के सामने उतार देगी।
प्रश्न 4: मंदिर में क्या आप रात को रुक सकते है ?
उत्तर: आप रात को मंदिर में नहीं रुक सकते है
प्रश्न 5: मंदिर में वाशरूम की क्या व्यवस्था है ?
उत्तर: मंदिर प्रागण में वाशरूम की बहुत अच्छी व्यवस्था है आप मंदिर प्रगाम में बने वाशरूम में नहाने और लेट बात सभी के अच्छे साधन मिल जायेंगे।
प्रश्न 6:मंदिर में चढ़ाने वाला प्रसाद कहां से मिलेगा और इसके लिए कितने पैसे खर्च किए जा सकते हैं?
उत्तर: मंदिर में चढ़ाने वाला प्रसाद आप मंदिर के बाहर मौजूद दुकानों से ले सकते हैं। वहाँ कई दुकानें हैं जहाँ पर अलग-अलग दामों में प्रसाद उपलब्ध होता है। आप अपनी श्रद्धा और सुविधा के अनुसार ₹21 से ₹101 तक का प्रसाद ले सकते हैं।
भगवन विष्णु के 24 अवतार के नाम और उनका महत्व
1) श्री सनदकुमार अवतार
2) श्री गजेन्द्र-मोक्ष अवतार
3) श्री हरी (धुववर) अवतार
4) श्री नर-नारायण अवतार
5) श्री कपिल मुनि अवतार
6) श्री दत्तात्रेय अवतार
7) श्री यज्ञ पुरुष अवतार
8) श्री ऋषभदेव अवतार
9) श्री राजा पृथु अवतार
10) श्री मत्स्य अवतार
11) श्री कुर्मा अवतार
12) श्री धनवंतरी अवतार
13) श्री मनु अवतार
14) श्री नरसिंह अवतार
15) श्री वामन अवतार
16) श्री परशुराम अवतार
17) श्री व्यास अवतार
18) श्री हंसा अवतार
19) श्री राम अवतार
20) श्री कृष्ण अवतार
21) श्री हयग्रीव अवतार
22) श्री बाहारा अवतार
23) श्री बुद्ध अवतार
24) श्री कल्कि अवतार
पार्किंग की व्यवस्था : 24 अवतार मंदिर देपालपुर में पार्किंग की बहुत अच्छी व्यवस्था है, यहाँ पर आप बहुत सारी गाड़ी एक साथ पार्क कर सकते है । यहाँ दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग निःशुल्क है
गौशाला -: मंदिर के बहार एक छोटी गौशाला भी है, आप यहाँ पर गय को रोटी दे सकते हो
कैसे जा सकते है (How To Reach 24 Avtar Mandir Depalpur Indore)
सड़क मार्ग से(By Road) :- आप मंदिर अपनी पर्सनल 2 वीलर या 4 वीलर से जा सकते है , आप रेंट पर गाड़ी करके भी आ सकते है, इंदौर शहर से देपालपुर 40 कम की दुरी पर है
रेल द्वारा(By Rail) -आप इंदौर के बहार रहते हे तो आप इंदौर तक ट्रैन से आ सकते हे , आपको सभी शहरों से इंदौर आने के लिए ट्रैन मिल जाएगी , इंदौर रेलवे स्टेशन पर से आप कैप या ट्रैवल की गाड़ी करके देपालपुर जा सकते हे।
By Air: यदि आप by एयर आते हे तो एयरपोर्ट हवाई अड्डा पर उतरना होगा वह से आपको आसानी से देपालपुर जाने के लिए साधन मिल जायेंगे ।