इंदौर में करोड़ की लागत से बना विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल
इंदौर शहर में 300 करोड़ की लागत से बना माँ दुर्गा का पंडाल यहाँ 30 एकड़ जमीन पर फैला है। पंडाल को देखने रोज़ लाखो की संख्या में लोग आ रहे है ,यहाँ इंदौर में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल बनाया गया है जो की फूटी कोठी से आगे गोपुर चौराहे से होते हुए नर्मदा चौराहे के पास आता है नवरात्रि के 11 दिन दिनांक 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक यहां पर देवी मां की आराधना भव्य आयोजन किए जाएंगे।
बाहर से नवरात्रि का पंडाल और प्रवेश द्वार देखकर ही आप दंग रह जाएंगे इतना चौड़ा,विशाल और ऊंचा यह प्रवेश द्वार उसके अंदर प्रवेश करते ही आप एक नई दुनिया में आ जाएंगे। यहाँ पर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन आपको एक साथ देखने को मिलेंगे यहाँ पर माँ दुर्गा के 23 अलग-अलग स्वरूप है और विशाल यज्ञशाला जहां पर 108 आचार्य द्वारा 700 लीटर शुद्ध घी और चन्दन की लकड़ी द्वारा हवन यज्ञ किया जा रहा है थोड़ा और आगे चलने पर विशाल भोजशाला है जहा पर रोज़ 2 से 3 लाख लोग भोजन का आननद प्राप्त कर रहे है 11 हज़ार गलाश जो गोल्ड पिलेटिनिया है बाटे जायेंगे।
Address Lata Mangeshkar Auditorium, Scheme No. 97/4 Part, V.I.P. Paraspar Nagar, Near Rajendra Nagar, Indore – 452012 (Madhya Pradesh)
Google Map -World Biggest Pandal Indore https://maps.app.goo.gl/8nmxxunuvWgcsNgz9
हम आपको बता दे की यह दुर्गा पंडाल सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत और विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
आपको क्या देखने को मिलेगा विश्व के सबसे बड़े दुर्गा पंडाल में ?
1) 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
2) 23 अलग-अलग स्वरूप माँ दुर्गा के
3) विशाल भोजन भंडारा जहा प्रतिदिन 1 बजे से 6 बजे तक 2 से 3 लाख लोग भोजन कर रहे है
4) 11 हज़ार कलश गोल्ड पिलेटेड
5) बहुत बड़ा यज्ञशाला जहा प्रतिदिन हवन हो रहा है
6) कृष्णागिरी पीठाधीश्वर पूज्यपद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज के मुखार्विन्द से कथा का श्रवण
इंदौर (Indore) शहर इस नवरात्रि 2025 में इतिहास रच रहा है। सबसे पहले, यहाँ बना है दुनिया का सबसे बड़ा Durga Pandal, जो 30 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है। इसके अलावा, करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पंडाल को देखने रोज़ाना लाखों श्रद्धालु पहुँच रहे हैं।
इंदौर का यह दुर्गा पंडाल केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि आस्था, संस्कृति और भारतीय परंपरा का अद्भुत संगम है। 300 करोड़ की लागत, 30 एकड़ क्षेत्रफल और करोड़ों भक्तों की उपस्थिति इसे दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल बनाती है।
यदि आप नवरात्रि में भव्यता और दिव्यता का अनुभव करना चाहते हैं, तो इंदौर का यह पंडाल जीवन में एक बार अवश्य देखना चाहिए।