रतलाम जिला मध्य प्रदेश में बहुत ही फेमस है, जनसंख्या की दृष्टि से रतलाम भी काफी आबादी वाला जिला है, रतलाम में बहुत सी फेमस देखने के लिए और घूमने की जगह भी है ,
यदि में हम सोने – चांदी के खरीदने की बात करे तो रतलाम में DP ज्वेलर्स वाला बहुत ही प्रशिद्ध है, कुछ और भी छोटे ज्वेलर्स है जो बहुत अच्छे सोने के आभूसन रखते है,
रतलाम में राजपूती कपड़ो की बहुत साडी दुकाने है जहा पर आप को जैसे राजपूती कपडे किये मिल जायेंगे, रतलाम वाला उनमे से एक है , रतलाम वाले की एक शॉप उज्जैन में भी है जहा पर आपको उसी रेट में अच्छे शूट मिल जाते है , रतलाम में आपको हर प्रकार के कपड़ो का कलेक्शन मिल जायेगा।
यदि हम मंदिर की बात करे तो रतलाम में कुछ मंदिर बहुत ही प्रशिद्ध है जैसे
महालक्ष्मी मंदिर
केदारेश्वर मंदिर
गदखंगे माता मंदिर
कालका माता मंदिर
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर
सागोद जैन मंदिर