Ratlam

रतलाम जिला मध्य प्रदेश में बहुत ही फेमस है, जनसंख्या की दृष्टि से रतलाम भी काफी आबादी वाला जिला है, रतलाम में बहुत सी फेमस देखने के लिए और घूमने की जगह भी है ,
यदि में हम सोने – चांदी के खरीदने की बात करे तो रतलाम में DP ज्वेलर्स वाला बहुत ही प्रशिद्ध है, कुछ और भी छोटे ज्वेलर्स है जो बहुत अच्छे सोने के आभूसन रखते है,
रतलाम में राजपूती कपड़ो की बहुत साडी दुकाने है जहा पर आप को जैसे राजपूती कपडे किये मिल जायेंगे, रतलाम वाला उनमे से एक है , रतलाम वाले की एक शॉप उज्जैन में भी है जहा पर आपको उसी रेट में अच्छे शूट मिल जाते है , रतलाम में आपको हर प्रकार के कपड़ो का कलेक्शन मिल जायेगा।
यदि हम मंदिर की बात करे तो रतलाम में कुछ मंदिर बहुत ही प्रशिद्ध है जैसे

महालक्ष्मी मंदिर
रतलाम में महालक्ष्मी मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर है। यहाँ मंदिर मुख्य रतलाम में स्थित है। इस मंदिर में जाना बहुत आसान है आप इस मंदिर में पुरे साल में कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैं। यदि आप दीपावली के समय इस मंदिर में आते हे तो इसकी सजावट बहुत ही खूबसूरत तरीके से की जाती है। दीपावली के समय मंदिर को सोना चांदी और रुपए सजाया जाता है। मंदिर को सजाने में लाखो करोड़ों के नोट लग जाते है। इस मंदिर में बड़े-बड़े व्यापारी नगदी, सोने, चांदी जमा करते हैं और उस नगद रुपये सोने और चांदी से मंदिर को सजाया जाता ह। मंदिर की सजावट २ दिन तक रहती हे दीपावली के समय , बाद में सभी व्यापारी अपने नकदी और सोने-चांदी वापस लेकर चले हैं, मंदिर की रौनक देखने लायक होती है दीपावली के समय
केदारेश्वर मंदिर
गदखंगे माता मंदिर
कालका माता मंदिर
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर
सागोद जैन मंदिर

आप रतलाम कैसे जा सकते है (How to reach Ratlam)
By Air: – इंदौर एयरपोर्ट से रतलाम की दुरी लगभग 104 KM

By Train: – आपको सभी सिटी से रतलाम रेलवे स्टेशन के लिए ट्रैन मिल जाएगी यदि आप ट्रैन से आते है

By Road: – आप अपनी गाड़ी या टूर गाड़ी को करके भी रतलाम आ सकते है , रोड अच्छा हे इसलिए आप खुद भी ड्राइविंग करके आ सकते है