Mata Bhagwati Mandir Juni Indore

जूनी इंदौर  में माता भगवती का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है, यहाँ पर हार्षिद जी ने  समाधि ली थी , उनकी प्रतिमा माता जी के मंदिर में विराजमान है , माता के मंदिर में जो भी अपनी पूरी श्रद्धा से अाता है, उसकी सभी इच्छा पूरी होती है , मंदिर में पूरी विधि विधान से दोनों समय पूजा होती है, गुरु जी के बेटे यहाँ पर पूजा करते है जिनको माता जी आती है , यहाँ पर सभी त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, नौरात्रि के समय माता के मंदिर में अखंड ज्योति जलती है,

विशेष दिन: शनिवार के दिन माता का विशेष प्रकार से सिंगार किया जाता है और पूजा आरती की जाती है शनिवार के दिन अधिकतर लोग 8:45 PM शाम तक पहुंच जाते है माता जी आरती में शामिल होने के लिए ।

समस्या का निराकरण : यदि आप किसी समस्या से परेशान है तो आप एक बार जरूर जाये इस मंदिर में , मंदिर में एक हस्त रेखा देखने वाले पंडित जी राजू कुंड है जो आपकी समस्या  को दूर करने का उपाए बताते हे, हस्त रेखा देख कर , यदि आपकी राशि में कोई दोष होगा तो आपको पंडित जी देखकर बता देंगे और उस दोष को कैसे दूर किया जाता हे इसका रास्ता भी बता देंगे |

Mata Bhagwati Mandir juni Indore

 

शनिवार के दिन मंदिर में अधिक भीड़ रहती है और आरती का समय 9  बजे रहता है , मंदिर में भजन कीर्तन और सुन्दर कांड का आयोजन होता रहता है , मंदिर में कुछ विशेष दिनों में 3 बार आरती होती है रात को 9 बजे सुबह 5 बजे और दिन में 9 बजे के लगभग | बाकि दिनों में आरती सुबह और शाम को होती है

ऋषिपंचमी और नो दुर्गा के नो दिनों तक यहाँ पर माता जी की आराधना होती है, यहाँ पर मदिर के गुरूजी और कुछ अन्य लोगो को माता जी आती है यदि आप की कोई इच्छा या प्रश्न है तो आप उस समय पूछ सकते है और आपकी समस्या का समाधान हो जाता है
आपकी कोई परेशानी है तो उसके निराकरण के लिए आपको उपाये भी बताये जाते है

शिव अभिषेक : मंदिर के गुरु जी शिव अभिषेक करते हे यदि कोई भी व्यक्ति भगवन शिव का अभिषेक करवाना चाहता हे तो मंदिर में आकर गुरु जी से संपर्क कर सकता हे या हमें कांटेक्ट कर सकता है, शिव जी का अभिषेक पूरी विधि विधान से होता है और अभिषेक करने में आपको काम से काम ३ घंटे का समय निकलकर आना होगा , अभिषेक में लगने वे पूजा सामग्री गुर जी आपको बता देंगे क्या लाना है

प्राचीन शनि मंदिर माता भगवती मंदिर के बहुत ही समीप है

Contact :Click Here

Add Comment