प्रिये दोस्तों,
आप में से अधिकतर लोग जानते होंगे लाल बाग पैलेस इंदौर में साल भर कोई न कोई मेला लगते रहता है, वैसे आप भी किसी न किसी मेले में गए होंगे यहाँ पर , यदि नहीं गए तो आप भी लाल बाग़ पैलेस में लगे मेले में एक बार जरूर जाया करे , यहाँ पर आप को हर प्रकार की चीजे मिल जाएगी , मेने अपने एक छोटे से वीडियो में लाल बाग़ में लगे मेले के द्रश्य कैप्चर किया हे आप से अनुरोध हे कि इस वीडियो को पूरा देखे ।
यहाँ पर साल में कही बार तरह तरह के मेले लगते है , यहाँ वीडियो मालवा उत्सव में लगे मेला का है |
लाल बाग़ प्लेस सबसे शानदार महलों में से एक मन जाता है, यहाँ खान नदी के तट पर तीन मंजिला इमारत के रूप में खड़ी एक शानदार संरचना है, जो लोगो को बहुत ही प्रभवित करती है |
मेले में कोई एंट्री फीस नहीं होती है , 4 वीलर और 2 वीलर पार्किंग कि यहाँ पर बहुत ही अच्छी वयवस्ता होती है , पार्किंग चार्ज होता है
आप इस मेले का आनन्द लेने के लिए शाम 4 बजे से लेकर रात को 12 बजे तक जा सकते है, मेले की रौनक इतनी अच्छी होती है कि आप एक % भी बोर नहीं होते है |
मेला का लाइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करे
Thank you
www.getinfocity.com
Email: getinfocity@gmail.com
Contact :Click Here