Indore

इंदौर शहर बहुत ही सुंदर शहरो में से एक है, यहाँ मध्य प्रदेश में स्थित है , इंदौर में होलकर वंश के शासक राज्य करते थे , यदि हम इन्दौर जनसंख्या की दृष्टि से देखे तो इंदौर भारत के मध्य प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा शहर है। आज इंदौर आई टी के छेत्र में किसी भी सिटी है पीछे नहीं है, इंदौर का एजुकेशन स्तार बहुत ही अच्छा है , यहाँ पर सभी स्टेट से लोगो बढ़ने आते है, इंदौर खाने पिने के मामले में भी बहुत प्रसिद्ध है, इंदौर की शरफा चपाटी बहुत ही प्रसिद्ध है , इंदौर में बहुत बड़े शॉपिंग मॉल है , जहा पर आपको सभी चीजे बहुत ही काम दामों में मिल जाती है
इंदौर मेट्रो सिटी है, जहा पर आप को एजुकेशन ,शॉपिंग मॉल, आई टी के झेत्र में सबसे ज्यादा प्रोग्रेस नजर आएगी , इंदौर स्वच्छ भारत अभियान में प्रथम नंबर पर है , आपको इंदौर की सड़को पर कोई कचरा नजर नहीं आएगा, सरकार ने घर का कचरा सड़क और घर के बहार न फेके इसके लिए कचरा गाड़ी चली है जो हर गली और मोहल्ले में रोज़ 2 से 3 बार आती है,

इंदौर शहर में बहार की अधिकतर कंपनी आ गयी है, आई टी पार्क सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए बहुत ही फेमोस है,इंदौर में थोक भाव के लिए बहुत सारी दुकाने है, जहा पर छोटे छोटे व्यापारी अपनी दुकान के लिए सामान ले जाते है,

इंदौर में प्रमुख मंदिर बहुत से है, कुछ मंदिर जो इंदौर में बहुत ही प्रसिद्ध है उनके नाम निचे दिए गए है,
खजराना गणेश मंदिर
अन्नपूर्णा मंदिर
हरसिद्धि मंदिर
देवगुराडिया मंदिर
बिजासन माता मन्दिर, एरोड्रम रोड पर
गेन्देश्वर महादेव मन्दिर, परदेशीपुरा में
गोपेश्वर महादेव मन्दिर, गान्धी हॉल परिसर में
जबरेश्वर महादेव मन्दिर, राजबाडा पर
गोपाल मंदिर, राजबाडा पर
श्री रिद्धी सिद्धी चिन्तामन गणेश मंदिर, कुम्हार मोहल्ला, जूनी इंदौर में
शनि मन्दिर, जूनी इंदौर में
कांच मन्दिर राजबाडा के पास में

इंदौर में बहुत फेमस सिनेमाघर हैं, जो की लोगो का भर पुर मनोरंजन करते है कुछ लोकप्रिय सिनेमाघर जैसे की
आइनॉक्स (सपना-संगीता रोड)
आइनॉक्स (सेंट्रल मॉल, रीगल चौराहा)
आइनॉक्स सत्यम (C21 मॉल, विजय नगर)
कार्निवल सिनेमाज़ (मल्हार मेगा मॉल, विजय नगर)
पीवीआर सिनेमाज़ (ट्रेज़र आइलैंड मॉल, दक्षिण तुकोगंज)
मधुमिलन (मधुमिलन चौराहा)
मंगल बिग सिनेमा (मंगल सिटी, विजय नगर)
रीगल (रीगल चौराहा)

इंदौर में कई शॉपिंग मॉल बहुत ही प्रसिद्ध है,जो दर्शकों के लिए विभिन्न प्रकार के की सभी जरुरत की सभी वस्तुएं एक ही छत के निचे प्रदान करते है, जिससे लोगो का टाइम और पैसा दोनों बचते है कुछ शॉपिंग मॉल जैसे की

C21 मॉल
मल्हार मेगा मॉल
ऑर्बिट मॉल
ट्रेजर आईलैंड
मंगल सिटी मॉल
विशाल मेगा मॉल
पाकीजा शॉपिंग मॉल