हेलो फ्रेंड्स,
मै आज आपको विजय नगर मैन चौराहे पर बिज़नस पार्क के सामने लगे एक विशाल मेले में लेकर चलता हु , यहाँ मेला इंदौर शहर के बीच स्थित बिज़नस पार्क बिल्डिंग के सामने लगा है, बिज़नस पार्क बिल्डिंग में सभी कॉर्पोरेट ऑफिस है , यहाँ पर बहुत बड़ी आईटी कंपनी और ऑडी का शोरूम भी है जो इंदौर शहर में ही नहीं सभी जगह बहुत ही फेमस है,
इस मेले की सबसे खास बात यहाँ हे की यहाँ मेला 1 महीने के लिए लगता हे ये मेला 27 अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक लगता है,
इस मेल में आपको हर तरह के झूले और खाने पिने का सामान मिलेगा,
छोटे बच्चे और बड़े सभी यहाँ पर आकर एन्जॉय करते है यहाँ के जो झोले है वो बहुत की आकर्षक है और बच्चे यहाँ पर बहुत ही एन्जॉय करते है ,
आप यहाँ पर अपनी परिवार के साथ आकर पूरी तरह का आनन्द ले सकते है,
4 वीलर और 2 वीलर पार्किंग की यहाँ पर बहुत ही अच्छी वयवस्ता है, बिज़नस पार्क के पास में ही विशाल मेगा मार्ट और मंगल सिटी माल है जो की इंदौर में बहुत ही फेमस है,
बिज़नेस पार्क को NRK BUSINESS PARK के नाम से भी जानते है
आप इस मेले का आनन्द लेने के लिए शाम 5 बजे से लेकर रात को 10:30 बजे तक आ सकते है, यहाँ मेले की रौनक इतनी अच्छी है की आप एक % भी बोर नहीं होते है .
मेले में एंट्री फीस 20 रुपये है, 2 वीलर और 4 वीलर पार्किंग के वयवस्था भी है, और अब उसकी भी एंट्री फीस है |
मेले का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
**************************************************************
Address: Plot No. B1, PU 4,Scheme No. 54,
Vijay Nagar Square, A.B.Road, Indore, Madhya Pradesh 452010
Contact :Click Here
**************************************************************
में भी गया था आपने बहुत अच्छी इन्फ्रोमेशन दी है, नहीं तो मुझे तो पता ही चलता की मेला लगा है
धन्यवाद
NICE