Annapurna Temple Indore

इंदौर में अन्नपूर्णा मंदिर, देवी अन्नपूर्णा को समर्पित पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है, भोजन का देवता है। सभी जगहों से लोग इस ऐतिहासिक मंदिर दर्शन करेने के लिए आते हैं । यह माना जाता है कि 9 वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण किया गया था। अन्‍नपूर्णा, इंदौर में स्थित एक भव्‍य मंदिरो में से है। यह मंदिर कई कारणों से प्रसिद्ध है। यह इंदौर का सबसे पुराना मंदिर है। इस मंदिर को 9 वीं शताब्‍दी में भारत और आर्य व द्रविड़ स्‍थापत्‍य शैली के मिश्रण से बनाया गया था। इस मंदिर की ऊंचाई 100 फीट से भी अधिक है।

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, अन्नपूर्णा देवी को भोजन की देवी माना जाता है !! मंदिर परिसर के अंदर, अन्‍नपूर्णा, शिव, हनुमान और काल भैरव भगवानों के अलग – अलग मंदिर है। मंदिर की बाहरी दीवारों पर रंगीन पौराणिक छवियां बनी हुई है। इस मंदिर का मुख्‍य आकर्षण कमल में बैठे भगवान काशी की साढ़े चौदह फुट ऊंची मूर्ति है।

अन्नपूर्णा मंदिर में अब बहुत से नव – निर्माण कार्य हो गए है, मंदिर परिसर की छवि बहुत ही रौनक है , हजारो की संख्या में लोग रोज दर्शन करने आते है | मंदिर परिसर के बहार आपको मंदिर में चढ़ाने के लिए सभी तरह की सामग्री मिल जाती है जैसे नारियल , चिरोंजी ,हर फूल माल, दीपक और भी बहुत कुछ मिलता है , मंदिर परिसर में भक्तो के बैठने की उत्तम व्यवस्था है।

माता की नवरात्रि में की जाती है अनोखी तरह से पूजा
माँ अन्नपूर्णा की नवरात्रि में आरती हर बार अलग अलग यजमान करते है और जो भी यजमान गर्भगृह में प्रवेश करता है आरती करने के लिए उसे धोती पहनना जरुरी है

महामॉडल के आदेश के बिना कोई भी गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकता है माता की आरती के पहले भगवन शिव की आरती होती है
अष्टमी के दिन महाआरती होती है

मंदिर में 52 वर्ष से हो रहा अखंड पाठ : पंडित कल्याणदत्त शास्त्री 104 श्रद्धांजलि आयोजित की जा रही है , 52 सालो से चैत्र और शारदीय – नवरात्री में अखंड शतचंडी के पाठ किये जा रहे है जिसमे 11 पंडित होते है वे 7 दिन पाठ करते है और आखरी के 2 दिन माता का हवन करते है माता को प्रसन्य करने के लिए

आप यदि अपनी पर्सनल 2 विलार से आये हो तो आप मंदिर के बहार जहा से आप प्रसाद लेते हो वह पर अपनी बाइक खड़ी कर सकते हो या मंदिर परिसर के अंदर भी अच्छी व्यवस्था है पार्किंग की २ वीलर खाड़ी करने की , यदि आप 4 वीलर से आये हो तो चिंता न करे आपकी 4 वीलर की भी व्यवस्था मंदिर के बहार जहा से आप प्रसाद लेते हो वह पर लगा सकते हो |

 

***************************************
Address:
Kranti Kriplani Nagar, Sudama Nagar
Indore, Madhya Pradesh 452009
Day: Monday – Sunday
Timing 5.00 AM – 12.00 PM
Phone: 0731 248 2483
***************************************

2 Comments

  1. Vinod Kumar soni March 31, 2018
  2. environment May 3, 2020

Add Comment